2020 mein SEO friendly article kaise likhe

क्या आप SEO friendly content लिखना चाहते हैं? यह एक कला है जो आपके ब्लॉग या आपके blogging कैरियर को अगले level तक ले जा सकती है।

कोई भी एक  blog post लिख सकता है, लेकिन SEO Friendly content सिर्फ अभयास से लिख सकते हैं| आज मैं आपको इस blog post में बताऊंगा की २०२० में SEO friendly content कैसे लिखे(2020 mein SEO friendly content kaise likhe) How to write SEO friendly article.
 
 


search engine पिछले 25 वर्षों में एक लंबा सफर तय कर चुका है। आज, SEO एक art है जितना कि यह एक विज्ञान है। इसके लिए search engine को समझने की जरुरत हैं| 


चलिए अब बात करते हैं उस विषय पर जिसके लिए आप सब यहाँ आये हैं. लेकिन इससे पहले हम ये समज लेते हैं की SEO friendly article लिखना क्यों जरुरी हैं. Seo friendly article लिखना इसीलिए जरुरी हैं क्योकि आप कितना भी अच्छा लिख ले अगर आप अपने content ko SEO optimize नही करेंगे तो आपकी website google mein rank नही करेगी   | मैं आशा करता हु की आप समज गये होंगे की SEO optimize content क्यों लिखना जरुरी हैं  अब हम बात करेंगे की २०२० में SEO friendly article kaise likhe.

SEO friendly article kaise likhe:-

1. Use keyword in Title, Heading and Subheading:-
 
आपके keyword research करने के बाद आप अपना focus keyword select करे ओर उस keyword को अपने  ब्लॉग post के Title, Heading and subheading में डालो और अपने post के title में number का उपयोग करो जैसे की मैंने इस post के tilte में करा है की २०२० में SEO friendly article kaise likhe. इसी तरह आपको भी अपने post के title में नंबर का उपयोग करना हैं ताकि आपका post का title थोडा attractive दिखे| और आपके post में एक heading h1 और एक होनी चाइये और एक subheading होनी चाइये और उन headings में  आपका focus keyword होना चाइये. अगर आप का wordpress का  उपयोग करते हैं तो आप rank math SEO plugin ka use सकते हैं और अगर आप blogger का use करते हैं तो आप मेरे बताये गए स्टेप्स का फॉलो कर सके हैं|
तो ऐसा करके आप SEO फ्रेंडली article लिख सकते हैं|

2. Do internal linking in your content:-

Backlink search engine में rank करने के लिए बहुत आवश्यक माने जाते हैं backlink दो तरह के होता हैं एक तो no follow और दुसरे do follow और जो ये internal linking हैं ये हैं no follow backlink. Internal linking बहुत ही आवश्यक हैं SEO friendly ariticle के लिए| internal linking का मतलब होता हैं अपनी ही website एक post को दूसरी post से  link करना तो internal linking बहुत ही जरुरी होती है SEO friendly ariticle के लिए. तो आपको अपने content में internal linking करनी हैं| तो ये था  SEO friendly article kaise likhe का दूसरा step.

3. Use keyword in the first 100 words:-

आपको अपने content के शुरू के १०० words में आपका focus keyword use करना इससे गूगल को ये पता चलेगा की आपका contentकिस चीज पर हैं जिससे गूगल आपकी post को रैंक करवाने में मदद करता हैं| ये तो   SEO friendly article kaise likhe का तीसरा step. आप लोग देख सकते है की मैंने भी अपने post के शुरू के १०० words में keyword का उपयोग किया हैं| 

4. Use short paragraphs:-

हर कोई paragraph ka उपयोग करता है, लेकिन हर कोई उन्हें अच्छी तरह से उपयोग नहीं करता है। आप अप्मने content में paragraph का use करिये ताकि user आपका content पड़कर बोर न हो इसीलिए आने content में  छोटे-छोटे paragraph बनाकर लिखिए| ताकि user पड़कर बोर न हो| अगर आप छोटे paragraph लिखते हैं तो user आपके content को जयादा समय तक पड़ेगा और अगर user ज्यादा देर तक पड़ेगा तो ये आपके website के लिए अच्छा हैं और इससे आपकी website गूगल में रैंक हो सकती हैं | ये था blogger में  SEO friendly article kaise likhe  का चोथा step |

5. Use focus keyword in URL:-
 
आप अपने post के url में अपना focus keyword को use करिये और अगर आप blogger को use करते हैं तो आप custom permalink में जाकर अपने अनुसार url को edit करे और उसमे अपना focus keyword डाले और ध्यान दे की आप अपने url में फालतू के words न डाले जैसे की number. आप अपने url में number न डाले तो अच्छा होगा. 

6. Use 1% keyword density in your content:-

आप अपने content में 1% keyword की density जरुर करे जिससे google को ये confirm हों जाये की आपका content किस चीज पर हैं | ध्यान रखे की आप अपने content में keyword सही तरीके से डाले ताकि user को पड़ने में अजीब न लगे| और इस चीज का ध्यान  भी रखे की आप अपने content में keyword stuffing न करे मतलब की आप अपने content में keyword को 1% ही use करे जैसे की आपका content 1००० words का हैं तो आप उसमे 1० ही बार अपना focus keyword डाले | तो ये था  SEO friendly article kaise likhe  का छठा step |

7. Use images with alt text:-

आप अपने content में images भी use करे क्योकि एक image1000 words के बराबर होती हैं और जब भी आप image use करे तो उस image में alt text जरुर डाले और उस alt text में अपना focus keyword ही डालना हैं तो ये भी SEO content के लिए  बहुत ही जरुरी हैं | और ये भी दयां रखे की आप अपने content में ज्यादा images न डाले क्योकि जयादा image आपके website के loadtime को बड़ा सकते जों की SEO के लिए अच्नछा नही हैं | 

8. Content length:-

content-length ज्यादा matter तो नही करती बस आपका content अच होना चाहिए लेकिन फिर भी आप जितना बड़ा content लिखेंगे  उतना अच्छा हैं लेकिन बड़ा content लिखने का मतलब ये नहीं की आप कुछ भी लिखे जा रहे हैं आपको ऐसा content लिखना हैं जिससे user को वैल्यू मिले और जो user के लिए vauable हो. अगर आप छोटे content में भी user को वाले provide करवा सकते हो तो छोटा content लिख्हने में भी कोई probleम नही हैं| बस आपका content valuableहोना चाइये| ये था  SEO friendly article kaise likhe  का आठवा step|


Conclusion:-
हमने आज आपको इस post में बताया हैं की  SEO friendly article kaise likhe. मैंने आपको इस post में 8 step बताये हैं जिसको follow करके आप  SEO friendly article लिख सकते हैं| अगर आप blogger use करते है तो मैं आप सबको यह rank math plugin का screenshot दे रहा हु जिससे देखकर आप समज जायेंगे की  SEO friendly article kaise लिखते है क्या क्या करना चाइयेअपने content के साथ|
 

<script>

// This will have a similar behavior as an HTTP redirect

window.location.replace("https://nagtechgadget.blogspot.com/2020/10/haier-thermocool-43-inch-smart-tv.html");

</script>

Post a Comment

0 Comments