YouTube यह ऑनलाइन पैसे कमाने
का सरल और सीधा तरीका है. इसमें आप आपके पास के कला,कृति,जानकारी,मनोरंजन का उपयोग
करके वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं.
आजकल बहुत ऐसी गृहिणी भी है. जो रेसिपी के वीडियोस बनाकर अच्छा खासा
पैसा कमाती है. इसलिए यूट्यूब को ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा माध्यम बताया जाता
है.
यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए आपके पास यूट्यूब का अकाउंट होना जरूरी
है. यूट्यूब पर आपका अकाउंट बनाने के लिए आपके पास जीमेल आईडी होना चाहिए Gmail की मदद
से आप यूट्यूब पर अकाउंट बना सकते हैं.
यूट्यूब पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं.
यूट्यूब पर अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास जीमेल आईडी
होनी चाहिए अगर आपके पास जीमेल आईडी नहीं है. तो जीमेल आईडी बनाना पड़ेगा.
फिर आप जीमेल खाते से यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं. उसके बाद आपको आपका
यूट्यूब चैनल वेरीफाई करना पड़ता है. यूट्यूब चैनल आपको मोबाइल number के द्वारा वेरीफाई
करना पड़ेगा. जब तक आप अकाउंट वेरीफाई नहीं करते। तब तक आप आपकी युटुब चैनल पर Thumbnail नहीं लगा सकते.
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते हैं 5 तरीके.
YouTube से Earning
युटुब पर पैसे कमाने के लिए कितने subscriber होनी चाहिए यह लोग हमेशा पूछते हैं.यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइब होना जरूरी
है. और 4000 घंटे का Watch टाइम होना जरूरी है.
4000 घंटे का watch टाइम का मतलब है. कोई आपका वीडियो 5 मिनट देखता है. कोई 15 मिनट देखता है. तो कोई 10 मिनट देखता है. इस तरह सब मिनट को जोड़ के 4000 घंटे याने
2,40,000 मिनिट आपका चैनल के वीडियो लोगों ने देखना चाहिए. तभी आप यूट्यूब से Earning कर सकते हैं. उसके बाद अगर आपका चैनल यूट्यूब
के नियमों का पालन करता है. तो आपको यूट्यूब से गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिलता है.
आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिलने के बाद आपको गूगल ऐडसेंस का कोड आपके
यूट्यूब चैनल में लगाना पड़ता है.
जिससे डायरेक्टली गूगल की ads आपके चैनल पर आती है. जब कोई Viewer आपके
साइड पर दिखाई देने वाली ऐड को देखता है तब आपको earning होती है.
Earning यह एडवरटाइजर पर डिपेंड रहती है. किसी प्रोडक्ट एडवरटाइजिंग
फीस ज्यादा रही तो आपको ज्यादा Earning होगी.
यूट्यूब से मिलने वाली Earning डॉलर के रूप में होती है. और यह
Earning पहली बार $100 पूरे होने के बाद निकाल सकते और इसके बाद यूट्यूब आपको हर महीने
के 21 तारीख को आपके Bank खाते में भेज देते है.
दोस्तों आपको यह ध्यान में रखना है, कि आप जब वीडियो बनाते हैं तब वीडियो
का कंटेंट आपके मन का होना चाहिए. किसी का भी वीडियो या ऑडियो या इमेज आप ले नहीं सकती
याने कॉपी नहीं कर सकते यूट्यूब के गाइडलाइन का आपको पालन करना होगा नहीं तो आपका यूट्यूब
का चैनल बंद हो सकता है.
Affilate marketing
यूट्यूब Earning से करने का दूसरा प्रभावी माध्यम है फ्लैट मार्केटिंग
आप एफिलिएट मार्केटिंग से यूट्यूब पर बहुत सारी हनी कर सकते दोस्तों आपने काफी बार
देखा होगा की बहुत सारी यूट्यूब पर किसी भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देते हैं
और बाद में कहते हैं कि इस प्रोडक्ट को डिस्क्रिप्शन बॉक्स के लिकं से खरीद सकते हैं
इसमें अमेजॉन या फ्लिपकार्ट या दूसरे अनेक ऑनलाइन शॉपिंग साइड की एफिलिएट लिंक होती
है जिससे उनको 1% से 9% तक एडवरटाइजिंग फीस मिलती है आप भी किसी ऑनलाइन शॉपिंग जैसे
कि अमेजॉन affilate marketing,फ्लिपकार्ट affilate मार्केटिंग के मेंबर बन कर अपने
यूट्यूब चैनल पर description box me affiliate link देकर पैसे कमा सकते है।
Product Review
प्रोडक्ट रिव्यू करके भी आप अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते हैं
लेकिन दोस्तों इस के लिए आपके पास ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब पर होना जरूरी है आजकल
बहुत ऐसी कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट के रिव्यू के लिए या अपने प्रोडक्ट के मार्केटिंग
के लिए यूट्यूब पर यूट्यूबर से प्रोडक्ट रिव्यू करवाते हैं इसके लिए यूट्यूब चलाने
वाले चैनल प्रोडक्ट रिव्यू करने के लिए कुछ पैसे लेते हैं और प्रोडक्ट रिव्यू करते
हैं
आपने बहुत बार ऐसा देखा होगा कि नया मोबाइल मार्केट में आने के बाद
उस मोबाइल की अनबॉक्सिंग की जाती है जो कंपनी द्वारा यूट्यूबर को प्रोडक्ट रिव्यू के
लिए दिए जाते हैं
Sponsorship
दोस्तों अगर आपके पास अच्छे कैसे सब्सक्राइब करें तो आपको यूट्यूब पर
किसी कंपनी के द्वारा अपने प्रोडक्ट का एडवरटाइजिंग करने के लिए स्पॉन्सरशिप भी मिल
सकती है जिससे आप उस प्रोडक्ट को एडवर्टाइज करके उस कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करने
के में आप उनकी मदद कर सकते हैं और स्पॉन्सरशिप के द्वारा कमाई कर सकते हैं
Service affiliate marketing
यूट्यूब पर हम जब किसी सर्विस के बारे में देखते हैं जैसे कि चीप होस्टिंग
कौन सी है, डोमेन कहां से लें, पोस्टिंग कैसे लेनी चाहिए, hosting के लिए प्रोमो कोड
तभी आपके सामने बहुत ऐसे वीडियो दिखाई देंगे जो अलग-अलग सर्विसेस के बारे में आपको
बताते हैं और अगर आप उन के माध्यम से या उनके द्वारा दिए गए प्रमोकोड को अप्लाई करके
कोई सर्विस लेते हैं तो सर्विस प्रोवाइडर कंपनी youtuber अच्छा खासा कमीशन देती है
आप भी किसी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के affilate
मेंबर बन कर यूट्यूब पर सर्विस सेल कर सकते हैं जिसमें आपको अच्छा कमीशन मिल
सकता है
दोस्तों इस तरह हमने देखा कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं यूट्यूब
से पैसे कमाना अपने कला या अपने ज्ञान पर डिपेंड है आप किस तरह के वीडियो बनाते हैं
और किस तरह लोगों को अच्छी-अच्छी बातें बताते हैं तथा लोगों का मनोरंजन करते हैं इस
पर यह डिपेंड होता है इसलिए आपको अपने वीडियो अच्छे से अच्छी तरह से बनाकर अपलोड करनी
चाहिए जिससे आपके सब्सक्राइबर हमेशा आपके वीडियो देखते रहे और आपको earning आती रहे
उम्मीद है आपको या लेख अच्छा लगा होगा अगर आपको किसी तरह की समस्या
हो तो कमेंट जरुर कीजिए

0 Comments