Blogging kaise kare in hindi शुरुआती के लिए ब्लॉगिंग

क्या आप blogging सिखना चाहते है, ओर blogging से पैसा कमाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपको बना सकता है सुपर blogging मास्टर।


दोस्तों 2021 में ज्यादा तर लोग blogging  करना चाहते हैं लेकिन उन्हें अभी blogging के बारे में जानकारी नहीं है ओर सुनीं सुनाई बातों को ध्यान में रखते हुए blogging कि और रूख़ करते हैं। 


जो नंए blogger होते हैं वो अक्सर पैसों की तलाश में रहते हैं लेकिन उन्हें अभी blogging के बारे में पुरी जानकारी नहीं होती है ओर कुछ समय बाद थक कर blog बिच में छोड़ कर भाग जाते हैं।


अगर आप blogging पर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपको मदद कर सकता है, ओर आप के सारे सवालों के जवाब देने कि कोशिश करेंगे कि आपको blogging में आना चाहिए या नहीं। ओर यह भी बताएंगे कि आप कैसे blogging पर अपना करियर बना सकते हैं।

शुरुआती के लिए ब्लॉगिंग

शुरुआती के लिए ब्लॉगिंग 

अगर आप blogging पर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको blogging के बारे में पुरी जानकारी होनी चाहिए। आपको नहीं पता है कि blog क्या है तो आगे हम आपको बताएंगे कि blog क्या है।


Free में अपना ब्लॉग बनाइए यह बिल्कुल free में अगर आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो ब्लॉग कैसे बनाएं


दोस्तों आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में दुनिया ओनलाइन पैसे कमाने के ओप्शन ढूंढ रहे हैं और आप भी ओनलाइन पैसे कमाने के चक्कर में ब्लॉगिंग में प्रवेश करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए।


अगर आप सोच रहे हैं कि एक blog website बना के तुरंत पैसे कमाना सुरू कर दंगे तो शायद आप गलत सोच रहे हैं ऐसा कभी नहीं होता है कि आप ने आज एक ब्लोग बनाया और कल पैसा कमाना सुरू कर देंगे।


अगर आप blogging पर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने दिमाग से पैसे कमाना कुछ समय के लिए भुल जाए।


Blogging पर अपना करियर शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले लोगों का विश्वास जितना होगा ओर लोगों का विश्वास जितना उताना आसान काम नहीं है दोस्तों।


अगर आप blogging पर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको लोगों को विस्वास दिलाना होगा कि हम अपने ब्लॉग पर एक अच्छी गुणवत्ता वाली जानकारी लाते हैं।


यकीन मानिए दोस्तों अगर लोगों ने आपको स्विकार कर लिया तो पैसों के पिछे आपको भागना नहीं नहीं पड़ेगा पैसा खुद अपने आप आएगा।


मेरा एक्सपिरियंस है दोस्तों अगर आप एक नए blogger है तो पैसों के पिछे नहीं भागों तो अच्छा ही होगा।


ब्लॉग कैसे लिखते हैं 

अगर आप blogging पर अपना फ्यूचर बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने contact पर ज्यादा ध्यान देना होगा।


दोस्तों लोगों का विश्वास जितना उताना आसान काम नहीं है। नंए blogger को अपने ब्लॉग पर कुछ बेसिक चीजें पर ख़ास ध्यान रखना चाहिए।


अगर आप एक नए blogger है ओर blogging में आना करियर बनाना चाहते तो आपके लिए बोहोत चुनौती भरी सफ़र होगी।


2021 में दोस्तों blogging करना उतना आसान नहीं है जो पहले हूंवा करता था इसलिए अपने ब्लॉग को उचित जगह पर ले जाने में बोहोत काम करना होगा तभी आप blogging पर सफलता हासिल करेंगे।


अगर आप blogging पर अपना करियर शुरू करना चाहते हैं तो आपको मोजुदा blogger से आगे निकल ना होगा।


अगर आप एक नए blogger है तो आपको contact पर ज्यादा ध्यान देना है दोस्तों contact अगर आप अच्छा लिखते हैं तो अच्छा रहेगा लोगों जो जानकारी चाहिए वो जानकारी आपको देनी चाहिए अगर आप फालतू के contact लिख लिख कर लोगों का ध्यान भटकाते है तो आप सफल नहीं होंगे।


ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करें

Blogging पर सफलता हासिल करने के लिए आपको अच्छे अच्छे टोपिक पर contact लिखना शुरू करें ओर लोगों को समझने में आसानी हो अगर लोग समझ नहीं पाते हैं कि आप क्या कहना चाहते हैं तो लोग blog छोड़ कर चले जाएंगे ओर यह आपके लिए अच्छा नहीं होगा।


आप जो भी केटेगरी में अपना ब्लॉग बनाइए है इसी केटेगरी में articles लिखते रहे एसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए कि आपने एक blogging से रिलेटेड ब्लॉग बनाया है ओर articles में आप न्यूज़ लिखते हैं दोस्तों ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए।


अपने ब्लॉग पर लोगों को विश्वास होना चाहिए कि आप एक अच्छा अनुभव प्रदान करते हैं अपने contact में सरल सब्दो का प्रयोग करें, ओर अपने ब्लॉग पर आने वाले विजीटर्स को अच्छा लगना चाहिए कि हा उन्हें उनके सवालों के जवाब मिल गया है। अगर लोग आपके articles से सन्तुष्ट नहीं होते हैं तो लोग आपके ब्लॉग को छोड़ कर भाग जाएंगे।


अपने ब्लॉग को चमकता सितारा बनाने के लिए आपको एक Premium templates या free templates का प्रयोग करें जो दिखने में बहुत अच्छा ओर Premium होना चाहिए अगर आप Premium templates free लेना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बताएं में आपको एक Premium templates उपलब्ध करवा सकता हूं।


दोस्तों जितना हो सके उतना contact में वेल्यू प्रोवाइड कराएं contact को यूज़र फ्रेंडली बनाएं। ताकि लोग आपके ब्लॉग को गुगल में सर्च कर सकते हैं।


अपने ब्लॉग को Google में rank करने के लिए आपको सबसे ज्यादा पहलुओं को समझना होगा दोस्तों जब तक आप का ब्लॉग Google me rank नहीं होता है तब तक लोग आपके ब्लॉग तक पहुंच नहीं सकते इसलिए अपने ब्लॉग को Google me rank कराने कि कोशिश करें ।


अपने ब्लॉग को Google me rank करने के लिए आपको SEO  करना चाहिए , SEO के बारे में पुरी जानकारी आप हमारे दुसरे आर्टिकल  पर जा सकते हैं।



blogging kaise kare in hindi- शुरुआती के लिए ब्लॉगिंग 


(1) अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो उपर लिंक मिल जाएगा वहां जाकर आप अपने लिए एक प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते, अगर आपको नहीं पता है कि ब्लॉग कैसे बनाते हैं तो आपको बताएंगे कि कैसे करें।

(2) अगर आपके पास पहले से एक ब्लॉग मोजूद है तो आगे हम आपको बताएंगे ब्लॉग पर पोस्ट कैसे लिखते हैं ओर अपने ब्लॉग पर SEO setting कैसे होता है इस आर्टिकल में आपको वो सारी जानकारी दूंगा जो एक blogger के लिए जरूरी है।


(3) दोस्तों blog स्टार्ट करने के लिए सबसे पहला काम है हमारे ब्लॉग का domen nam दोस्तों domen किसी भी blog website का एड्रेस होता है इस नाम के थ्ररू लोग आपके ब्लॉग तक पहुंच सकते हैं दोस्तों domen nam के लास्ट  अंक .com या फिर .in .org ऐसे बोहोत से domen nam होते हैं  इसे हमें खरीद ने पड़ते हैं , ओर अगर आप पहली बार ब्लॉग बना रहे हैं तो आपको खरीद ने कि ज़रूरत नहीं है अगर आप  blogger.com  पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आपको एक free blogpost.com पर एक donon मिलता है वहीं आप free ब्लॉग बना सकते हैं ओर बाद में आप मन पसंद नाम खरीद कर रख सकते हैं।

ब्लॉगर को कस्टमर्स कैसे करें

(4) दोस्तों अब हमें अपने ब्लॉग पर कुछ बेसिक चीजें जिनपर हमें काम करना है अपने ब्लॉग को पुरी तरह कस्टमर्स करना है तो चलिए आगे बढ़ते हैं, 



(5) सबसे पहला हमारा काम है title दोस्तों title में आप ब्लॉग से रिलेटेड नाम दे सकते है उदाहरण तरीके मेरे ब्लॉग का नाम है mi help आप जो चाहें नाम दे सकते है।


(6) अब बारी है description कि दोस्तों description में आपको कुछ वड़ लिखने है अपने ब्लॉग से रिलेटेड उदाहरण तरीके, हम इस ब्लॉग पर internet से जुड़े पोस्ट करते हैं, आप अपने हिसाब से  description लिख सकते हैं।


(7) अब दोस्तों आपको अपने ब्लॉग कि भाषा चुनें जो आप रखना चाहते है वो भाषा सिल्क करें 


(8) adult content दोस्तों इस ओप्शन को आप तभी ओन करें जब आपके ब्लॉग पर 8 से 20 पोस्ट ब्लॉग पर publish हों 


(9) Google analytics दोस्तों इस का उपयोग करने के लिए आपको Google analytics का account बनाना होगा इसके बाद फिर प्रयोग सकते हैं analytics ज्यादा जरूरी नहीं है आप बाद में प्रयोग कर सकते हैं

Post a Comment

0 Comments